योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम बनाने का ऑफर दिया है। अखिलेश ने केशव को बीजेपी के 100 विधायकों को तोड़कर लाने पर मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है। अब केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर कड़ा पलटवार किया है। केशव ने कहा कि जिस तरह से पानी से निकलने के बाद मछली तड़पती है, उसी तरह सत्ता से बाहर होने पर अखिलेश यादव तड़प रहे हैं।
केशव ने यहां तक कहा कि 25 साल तक उनकी सरकार नहीं आने वाली है। अखिलेश पहले अपनी पार्टी संभालें। सपा के 100 विधायक पहले से ही भाजपा में आने के तैयार हैं, लेकिन हमें अभी उनकी जरूरत नहीं है। केशव ने कहा कि अखिलेश इस तरह की बातें केवल मीडिया में बने रहने के लिए करते हैं। विधानसभा में भी उन्होंने ऐसी ही बातें की थीं। जब उनकी बातों का जवाब दिया गया तो मेरे लिए घृणित भाषा का इस्तेमाल किया गया। पिछड़ी जाति के नेताओं के साथ अखिलेश का इसी तरह का व्यवहार रहता है। वह पिछड़ी जाति के किसी नेता को नहीं चाहते हैं। वह केवल फूट डालो और राज करो की पॉलिसी पर चलना जानते हैं।