यूपी में दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद रामपुर का नतीजा आ गया है, वहीँ आजमगढ़ में अभी गिनती जारी है. आज काउंटिंग के बाद जारी चुनाव परिणाम में रामपुर सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. वहीं आजमगढ़ सीट सपा और भाजपा में टक्कर चल रही है. जानकारी के अनुसार रामपुर से भाजपा के घनश्याम लोधी ने करीब 40000 वोटों से सपा के आसिम रज़ा को हराया है, यहाँ पर दोनों की आमने सामने की टक्कर थी क्योंकी बसपा या कांग्रेस दोनों ने यहां से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
दोनों ही सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. कभी सपा तो कभी बीजेपी प्रत्याशियों के वोट शेयर ऊपर-नीचे हो रहे हैं. दोपहर साढ़े 12 तक यहां दोनों ही सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हो चुके थे. रामपुर से बीजेपी के घनश्याम लोधी और आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ आगे चल रहे थे.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सुबह सवा 10 बजे तक के रुझानों में रामपुर संसदीय सीट से सपा के मोहम्मद आसिम रजा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से तीन गुने मतों के मार्जिन से आगे चल रहे थे. वहीं आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ को पीछे करके सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे हो गए थे.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
यहां से धर्मेंद्र यादव और पुलिस के बीच मतगणना केंद्र के बाहर तीखी नोकझोंक की खबर है. करीब 25 मिनट बाद सपा प्रत्याशी को मतगणना केंद्र के अंदर जाने दिया गया. धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाया है.
उत्तर प्रदेश में दोनों लोकसभा सीटो पर उपचुनाव कराने की जरूरत इसलिए हुई है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी नेता आजम खान निर्वाचित घोषित किये गये . इसके बाद दोनों नेताओं ने क्रमश: आजमगढ़ और रामपुर से सांसद के तौर पर त्यागपत्र दे दिया था.