जिला जेल में बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की जेल में मदद करने वाले सपा नेता और कैंटीन सप्लायर समेत चार के खिलाफ कुर्की के आदेश हुए हैं। इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई है। ये सब फरार चल रहे हैं। आरोपियों में दो चित्रकूट, एक वाराणसी और एक गाजीपुर जिला निवासी है। पुलिस ने इनके घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा करा दिया है।
अब्बास अंसारी चित्रकूट जिला जेल में अपनी पत्नी निखत बानो से गैरकानूनी ढंग से मिलते पकड़ा गया था। मुखबिर की सूचना पर फरवरी 2023 में तत्कालीन एसपी वृंदा शुक्ला और तत्कालीन डीएम अभिषेक आनंद ने रगौली जेल में छापा मारा था। उस समय जेल परिसर स्थित एक अधिकारी के कमरे में अब्बास और निखत को पकड़ा गया था। इनका सहयोग करने वाले कर्वी के सपा नेता फराज खान, कैंटीन सप्लायर नवनीत सचान, गाजीपुर निवासी चालक नियाज़ अंसारी और वाराणसी निवासी शहबाज खान को भी पकड़कर जेल भेजा गया था। विधायक अब्बास जेल में है, जबकि निखत समेत सभी जमानत पर हैं।
चित्रकूट पुलिस ने सितंबर 2024 में फराज, नवनीत, नियाज व शहबाज के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। चारों आरोपियों के हाथ न आने पर पुलिस ने अदालत ने इनके खिलाफ कुर्की के आदेश के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश नीरज श्रीवास्तव ने कुर्की के आदेश जारी किए हैं। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद गाजीपुर, वाराणसी व चित्रकूट में इन आरोपियों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा करा दिया गया है।