मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के परदहा में स्थित एक कॉलेज के दो पक्षों के बीच प्रबंधकीय कमेटी में वर्चस्व को लेकर सोमवार को मामले ने तूल पकड़ लिया। जहां एक पक्ष द्वारा कब्जा लेने के दौरान गोली चल गई। जिसकी जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को हिरासत में लेने के साथ बिना नंबर की दो गाड़ियों को सीज कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर एक पक्ष से शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी के पैरवी करने से मामला हाई वोल्टेज रहा।
जानकारी के अनुसार चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सेंचुई निवासी अजीत सिंह और उनके दिवंगत छोटे भाई डॉ. अमित सिंह की पत्नी मृदुला के बीच शहर कोतवाली के मौलाना अब्दुल कलाम आजाद विद्यालय परदहां के प्रबंधकीय कमेटी पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को इस मामले में मूदुला की तरफ से एमएलसी शिक्षक उमेश द्विवेदी प्रबंधकीय कमेटी पर कब्जा लेने के लिए संबंधित कॉलेज पहुंचे थे। वहीं दूसरे पक्ष से अजीत सिंह का वकील और अन्य लोग पहुंचे थे। इस दौरान एक गोली चल गई। जिसको लेकर एमएलसी का कहना था कि हमारे एक सहयोगी से गलती से फायरिंग हो गई, जब यह गोली चलने की घटना हुई तो उस समय विपक्ष का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। केवल उनके पक्ष के लोग ही मौजूद थे।
वहीं दूसरे पक्ष के अजीत सिंह का कहना है कि एमएलसी की तरफ से फायरिंग कराकर दहशत फैलाया गया। उधर, इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को सरायलंखसी थाने ले आए। जहां इस मामले में पुलिस गोली चलाने वाले एक युवक को हिरासत मे लेने के साथ दो वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की।
एमएलसी बोले: मैं विद्यालय का चैयरमैन
शिक्षक संघ के एमएलसी उमेश द्विवेदी ने बताया कि 20 मई 2024 को विद्यालय मैनेजमेंट की कमेटी की बैठक में संवैधानिक तरीके से मुझे विद्यालय का चेयरमैन चुना गया। जिसके बाद हमारे पक्ष में न्यायालय से आदेश मिलने के बाद पुलिस की जानकारी में विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई थी।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
मामला संज्ञान में है, फायरिंग की जानकारी है। गोली मिस हैंडलिंग के चलते चली है, लेकिन इस मामले में युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ दो वाहनों को चालान कर दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी।