आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में एक युवक प्रेमिका से मिलने आया। आरोप है कि कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। वह अलमारी का लॉक तोड़कर घर में रखे गहने चोरी करके ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नुनिहाई क्षेत्र की निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती बल्केश्वर जसवंत सिंह की छतरी निवासी शिवम अग्रवाल से थी। 3 मार्च को उसके परिवार के लोग एक रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। वह घर पर अकेली थी। इस दौरान शिवम घर पर मिलने आया। कोल्डड्रिंक और समोसे लेकर आया। घर के अंदर आते ही रुपयों की जरूरत के बारे में बताया। कहा कि रुपये या गहने कुछ भी दे दो। पीड़िता ने देने से मना कर दिया।
कर दी ऐसी हरकत
युवती को अंदाजा भी नहीं था कि उसके मना करने पर शिवम ऐसी हरकत करेगा। पीड़िता ने बताया कि शिवम जो कोल्डड्रिंक लाया था, उसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। शिवम ने उसे ये कोल्डड्रिंक पिला दी। कोल्डड्रिंक पीते ही वो बेहोश हो गई। जब होश आया तो घर का दृश्य देख उसके होश उड़ गए। अलमारी का ताला खुला हुआ था और उसमें रखा सोने का हार और 100 ग्राम सोने की करधनी गायब थी।
पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि उसने तत्काल ही शिवम को फोन किया। शिवम ने सोने का हार वापस दे दिया, लेकिन 7 लाख रुपये की करधनी वापस देने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाना एत्माद्दौला में शिकायत की। एत्माद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिवम अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।