हाथरस के महिला थाना कोतवाली में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के पति व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुरालवालों ने फार्च्यूनर गाड़ी व 10 लाख रुपये के लिए बेटी का उत्पीड़न किया है।
कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर के गोला वाला मोहल्ला निवासी धनपाल सिंह पुत्र सालिगराम ने बताया कि नौ फरवरी 2023 को अपनी बेटी की शादी मनीष पुत्र राम खिलाड़ी, निवासी, मात्र छाया, मन सी-93 गली नंबर 9 बीर बाजार रोड मुकुंदपुर दिल्ली के साथ की थी। जो मूल रूप से गांव उस्निदा घिरोर जिला मैनपुरी निवासी है।
शादी, तिलकोत्सव और अन्य कार्यक्रमों में लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए। एक इनोवा गाड़ी के लिए सात लाख का चेक दिया। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर दामाद महेंद्र सिंह, ससुर राम खिलाड़ी सिंह, जेठ हरवीर सिंह, बलवीर सिंह, हेमन्त सिंह, रवि सिंह, जेठानी वीना, प्रिया, प्रीती, ननद मंजू, नन्नदोई अशोक कुमार मेरी पुत्री के ऊपर छींटाकशी करने लगे। उनका कहना था कि मेरे बेटे को हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं दी है।
ससुराल वाले 10 लाख रुपये व फार्च्यूनर गाड़ी के लिए दबाव बनाने के लिए महेंद्र सिंह द्वारा यह धमकी दी जाती थी कि मेरा बड़ा भाई बलबीर सिंह, सशस्त्र सीमा बल में तैनात है। अगर ज्यादा बोलोगे तो जेल की हवा खिला देगें। दामाद बेटी से क्रूर तरीके से पेश आता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।