सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में कम अंक आने से क्षुब्ध छात्रा ने शुक्रवार रात कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अंतौल का पुरवा निवासी हरि ओमकार ने बताया कि उसकी इकलौती बेटी शालिनी जसवंतपुर स्थित पीबीआरपी अकादमी में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। कुछ दिन पहले आए परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक न मिलने से वह गुमसुम रहने लगी थी। शुक्रवार शाम को वह अपने कमरे में अकेली थी।
देर रात को उसकी मां कुमारी संजय खाना देने के लिए कमरे में पहुंची तो बेटी को पंखे के कुंडे पर दुपट्टे से फंदे पर लटके देखा। मां की चीख सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे और उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि परिजनों के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा में अंक कम आने से छात्रा ने आत्महत्या की है। उसके हिंदी में 33 अंक आए थे। बाकी विषयों में उसे 230 (46 फीसदी) नंबर मिले। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।