शहर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की सलाह पर धूप में रखे गए पांच दिन के मासूम की तेज धूप के चलते मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन ने अस्पताल के डॉक्टर पर गलत सलाह देने का आरोप लगाया है।
मामला शहर के राधा रमन रोड स्थित श्री साईं हॉस्पिटल का है। थाना घिरोर क्षेत्र गांव भुगाई निवासी विमलेश की पत्नी रीता देवी ने पांच दिन पहले यहां एक बच्ची को ऑपरेशन से जन्म दिया था। बच्ची को बुधवार को कुछ दिक्कत हुई तो हॉस्पिटल में मौजूद एक डॉक्टर ने बच्ची को अस्पताल की छत पर आधा घंटे तक धूप में रखने की सलाह दे दी। परिजन के अनुसार 11 बजकर 10 मिनट पर बच्ची को धूप में रखा गया और करीब 11:50 बजे धूप से उठाकर नीचे लाया गया। इस दौरान बच्ची की मौत हो गई।
बच्ची की मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल से भाग गया। परिजन ने यहां बच्ची की मौत को लेकर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बच्ची की मौत के बाद उसकी मां को भी अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। बच्ची के साथ मौजूद तीमारदार पप्पू ने बताया कि डॉक्टर की गलत सलाह के चलते बच्ची की मौत हुई है। पांच दिन की मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं लोग निजी अस्पतालों की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।