मथुरा शहर कोतवाली के बंगाली घाट इलाके में बृहस्पतिवार सुबह नवविवाहिता ने पति पर विवाहेत्तर संबंधों के शक में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फर्रुखाबाद निवासी युवती ने तीन माह पहले ही मथुरा के युवक से प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि पति के फोन पर तीन दिन से किसी अनजान युवती का फोन आ रहा था। इसको लेकर दोनों में विवाद हो रहा था। हालांकि पुलिस की जांच में टॉप्स का विवाद भी सामने आया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।

फर्रुखाबाद में स्टेशन के पास रहने वाले अनिल की पुत्री 20 वर्षीय वैष्णवी ने मथुरा शहर कोतवाली में बंगाली घाट क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले गौरव के साथ प्रेम विवाह किया था। गौरव मूल रूप से फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र के नगला हथोड़ा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पति के मोबाइल फोन पर अनजान व्यक्तियों के फोन आ रहे थे।

इसको लेकर दोनों में मनमुटाव चल रहा था। बुधवार रात पति के फोन पर किसी लड़की का अनजान कॉल आया। इसको लेकर पत्नी रात को गुस्सा हो गई। बृहस्पतिवार सुबह पति अपने काम पर चला गया तो गुस्से में पत्नी वैष्णवी ने दुपट्टे का फंदा बनाकर अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराने ले गए।

डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मामले की जांच की। इधर, मायके वाले भी जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतका की सास ने बताया कि तीन दिन से बेटे के मोबाइल पर किसी अनजान लड़की का फोन आ रहा था। इसको लेकर बहू-बेटे में मनमुटाव हो गया। गुस्से में बहू वैष्णवी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर रवि त्यागी के अनुसार मृतका के मायके वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

ले जाते मायके वाले तो न जानी वैष्णवी की जान 
मृतका की सास मुन्नी ने बताया कि बेटे बहू के बीच कई दिनों से फोन को लेकर अनबन चल रही थी। बेटे ने बहू के मायके वालों को फोन कर कहा था कि वह उसे अपने साथ ले जाएं वरना यह कोई गलत कदम उठा लेगी। बहू के मायके वालों ने मामूली अनबन समझा। इस बात को हल्के में लिया और बहू ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *