बाराबंकी– यूनियन इंटर कालेज रामनगर मे किशोर स्वास्थ्य मंच के माध्यम से छात्र एंव छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सको ने निशुल्क आवश्यक दवाईया भी प्रदान की।मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सको एंव स्वास्थ्य कर्मचारियो ने किशोर स्वास्थ्य मंच के माध्यम से रजिस्टर्ड हुये 306 छात्र एंव छात्राओ के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।परीक्षण के बाद आयरन कैल्शियम की गोलियो सहित बीमारी के हिसाब से आवश्यक दवाईया भी वितरित की।हीमोग्लोबिन की जांच 262 शिक्षार्थियो की गयी।वही टी टी के इंजेक्शन 173 छात्र एंव छात्राओ को लगाये गये।छात्र और छात्राओ की जागरुकता के लिये स्वास्थ्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे कक्षा 12 की छात्रा प्राची पाण्डेय ने पहला स्थान तथा दूसरे स्थान पर कक्षा 12 की ही स्मृति सोनी और तीसरे स्थान पर अमन सिह जबकि शुभी मिश्रा चौथे स्थान पर रही।विजयी छात्र छात्राओ को केन यूनियन के डारेक्टर संजीव कुमार जैन ने पुरस्कृत किया।किशोर स्वास्थ्य मंच के शिविर को समपन्न कराने मे प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिह डा.ज्ञानेन्द्र भारती डा.प्रियंका स्वास्थ्य कर्मी अवधेश शुक्ला राम अनुज सिह साकेत बाजपेई विन्दू रावत शिवशंकर प्रभात सिह यशपाल का सराहनीय योगदान रहा।इस मौके पर कालेज के शिक्षक गण एंव बडी संख्या मे छात्र छात्राये मौजूद रहे।