मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी। अलीगढ़ जिले के आठ केंद्रों पर करीब 2281 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की नजर में होंगी। शहर और छर्रा में भी परीक्षा केंद्र बनेंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 13 से 21 फरवरी तक दो पाली में होंगी। उन्होंने बताया कि मदरसा परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली प्रातः आठ बजे से 11 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने परीक्षा से पूर्व 12 फरवरी को परीक्षा केंद्रों का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। परीक्षा में कुल 2281 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिसमें 1158 छात्र व 1123 छात्राएं हैं।