18 से 40 वर्ष आयु तक के किसानों को लिए सरकार की नई पेंशन योजना हाथों हाथ ली जा रहा है। पीएम किसान मानधन योजना के लिए अलीगढ़ जिले में 9687 कृषकों ने अपना पंजीकरण कराया है। इसमें 1371 महिलाएं एवं 8316 पुरुष हैं। योजना किसानों को मासिक पेंशन प्रदान करती है। जिसमें 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह यानी 36000 रुपये वार्षिक पेंशन का भुगतान किया जाता है।
जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि इस योजना में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के किसान ही नामांकन कर सकते है। संबंधित किसान अपना पंजीकरण करा सकता है। उम्र के हिसाब से किसानों को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये की किस्त हर महीने 60 वर्ष की उम्र तक भरनी होती है। जब किसान की 60 वर्ष की उम्र पूरी हो जाती है तो किस्त बंद हो जाती है। इसके बाद हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन दी जाती है।
ऐसे करें आवेदन
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर वार्षिक आय, अपनी जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज बैंक खाते की छायाप्रति एवं आधार कार्ड लेकर आवेदन करना है। इसके उपरांत मिले पेंशन योजना के पंजीकरण नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। इसके बाद आपको पेंशन नंबर और पेंशन कार्ड मिल जाएगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-267-6888 पर भी की जा सकती है। इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर भी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।
इन योजनाओं में भी मिलती है पेंशन
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में जिस मजदूर की मासिक आय 15 हजार तक है, वह भी 3000 रुपये पेंशन पा सकता है।
नेशनल पेंशन स्कीम फॉर ट्रेडर्स योजना में वह व्यापारी जिसका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ से अधिक नहीं है, वह भी 3000 रुपये पेंशन पा सकता है।