देवरिया जिले में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को 10 हजार रुपये घूस लेते शस्त्र लिपिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुई के पिपरहिया के प्रधान दीनानाथ यादव शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित शस्त्र लिपिक राजेश कुमार प्रसाद पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी बड़हरा से संपर्क किया।
शस्त्र लिपिक ने 50 हजार रुपये की मांग की। इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से की। टीम की योजना के अनुसार, शुक्रवार को जैसे ही दीनानाथ ने शस्त्र लिपिक को 10 हजार रूपये की रिश्वत दी, तत्काल एंटी करप्शन टीम ने शस्त्र लिपिक राजेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन की टीम कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई कर रही है। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शिव मनोहर यादव ने बताया कि पीड़ित दीनानाथ यादव की तहरीर पर आरोपी राजेश कुमार प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।