शीतलहर को देखते हुए सभी बोर्ड के सभी स्कूलों की छुट्टियों तीन दिन और बढ़ा दी गई हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने बताया कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्ड आईसीएसई, सीबीएसई एवं मान्यता प्राप्त सभी तरह के स्कूल 10 जनवरी तक बन्द रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि डीएलएड की पूर्व निर्धारित प्रैक्टिकल एवं परीक्षाएं आयोजित होंगी। शिक्षकगण विधिवत रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर दैनिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।पूर्व में कक्षा नर्सरी से लेकर 8 तक के यूपी बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद कर दिए गए थे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में अत्याधिक शीतलहर एवं ठंड के कारण जनपद के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई के कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के समस्त विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।
डीआईओएस और बीएसए, दोनों के आदेश सही
स्कूलों में आज के आदेश को लेकर संशय हो रहा है। कुछ स्कूल मान रहे हैं कि कक्षा एक से कक्षा 12 तक की छुट्टी का आदेश बदल दिया गया है। स्कूल कक्षा नर्सरी से आठ तक की छुट्टी को ही सही मान रहे हैं। बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कक्षा आठ और जिला विद्यालय निरीक्षक को कक्षा 12 तक के स्कूलों में निर्णय लेने का अधिकार होता है। इसलिए अलीगढ़ बीएसए ने कक्षा आठ और डीआईओएस ने कक्षा 12 तक की 10 जनवरी तक छुट्टी तक की घोषणा की है। अत: दोनोें आदेशों को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक 10 जनवरी का अवकाश माना जाएगा। दोनों के ही आदेश का अनुपालन कड़ाई से कराए जाने की बात कही है।