उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार दोपहर करीब 1.00 बजे विवाहिता का शव पंखे के कुंडे से लटका मिला। पिता ने देवर और ससुर पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि एक सप्ताह पहले भी पिटाई की गई थी। उस समय एसएसपी से शिकायत की थी। पति बाहर रहकर नौकरी करता है, जो मौत की सूचना के बाद आया है।
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ककैरा की है। गांव निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी रूबी (28) का शव फंदा पर लटका मिला है। पिता वृंदावन सिंह निवासी गांव गढ़ा नागर थाना नयागांव ने बताया कि बेटी की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। उसकी दो बेटी और एक बेटा है। रूबी की आए दिन देवर गुड्डू और जेठ अवधेश व ससुर हाकिम सिंह पिटाई करते आ रहे हैं।
बताया कि दामाद गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करता है। बेटी तीन बच्चों सहित घर पर ही रहती है। वहीं भाई अमित कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी तीनों ने बहन की पिटाई की थी। इसकी शिकायत एसएसपी के सामने बहन ने पेश होकर की थी। तब पुलिस गुड्डू को पकड़कर भी लाई थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। आरोप है कि इसके बाद शाम को भी पिटाई की गई। तब सुबह बहन ने मां को फोन करके रोते हुए बताया था।
इस पर मैं गांव ककैरा आने के लिए तैयार हुआ, लेकिन दोपहर में सूचना मिली कि बहन की हत्या कर दी गई। आरोप है कि तीनों ने मिलकर ही बहन की गला दबाकर हत्या की है और आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटकाया गया है। थाना प्रभारी नित्यानंद पांडेय ने बताया कि महिला का शव फंदे पर लटका मिला है। सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं है। अगर कोई शिकायत आती है तो मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जाएगी।