दक्षिण पूर्व रेलवे में थर्ड लाइन डालने के लिए हो रहे नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से चलने वाली चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है। चार ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों से समय से फुल रिफंड लेने की अपील की है।

1. 22857 सांतरगाछी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 30 अक्तूबर को नहीं चलेगी।
2. 22858 आनंद विहार टर्मिनल-सांतरगाछी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 31 अक्तूबर को निरस्त रहेगी।
3. 12444 आनंद विहार टर्मिनल-हल्दिया एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 31 अक्तूबर को रद्द रहेगी।
4. 12443 हल्दिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दो नवंबर को निरस्त रहेगी।

बदले रास्ते से चलेंगी ये ट्रेनें
1. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 24, 26, 28 और 31 अक्तूबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस-खानुडीन-भोजुडीह-आद्रा-मेदिनीपुर-हिजली के रास्ते चलेगी।
2. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 31 अक्तूबर, दो नवंबर और तीन नवंबर को हिजली- मेदिनीपुर-आद्रा-भोजुडीह-खानुडीन-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमोह के रास्ते चलेगी।
3. 22858 आनंद विहार टर्मिनल-संतरगाछी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 24 अक्तूबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमोह-भोजुडीह-आद्रा-मेदिनीपुर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी।
4. 12876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से तीन नवंबर बोकारो स्टील सिटी-भोजुडीह-आद्रा-मेदिनीपुर-हिजली के रास्ते चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *