अपने संसदीय क्षेत्र में विकास को और गति देने और जनसमस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के लिए सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत-बहेड़ी के सभी विकास खण्डों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। पूरे संसदीय क्षेत्र में 811 प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं।

सांसद वरुण गांधी द्वारा जिले में बनाए गए 733 प्रतिनिधियों में ललौरीखेड़ा ब्लॉक में 50, मरौरी ब्लॉक में 90, बीसलपुर ब्लॉक में 52, बिलसंडा ब्लॉक में 90, अमरिया ब्लॉक में 70, पूरनपुर ब्लॉक में 138 और बरखेड़ा ब्लॉक में 143 प्रतिनिधि बनाए गए हैं। जबकि जिले की तीनों नगर पालिकाओं पीलीभीत, पूरनपुर व बीसलपुर सहित सभी नगर पंचायतों में सौ प्रतिनिधि सांसद ने अलग से नियुक्त किए हैं। 

इस तरह बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बहेड़ी, दामखोदा व शेरगढ़ सहित बहेड़ी नगर पालिका व क्षेत्र की नगर पंचायतों में 78 प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। सांसद वरुण गांधी ने क्षेत्रवार सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में अपने आवासीय कार्यालय पर बैठक कर उनको दी गई जिम्मेदारियों पर चर्चा की। इसके बाद उन्हें क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा में जुट जाने के निर्देश दिए। यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि एमआर मलिक ने दी। बता दें कि सोमवार को वरूण गांधी जिले के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *