बाराबंकी –स्वाट/सर्विलांस, थाना जहांगीराबाद व घुंघटेर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल अभियुक्तों सहित कुल 06 गोतस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद तमंचा मय 04 जिन्दा/खोखा कारतूस, दो अदद छूरी, दो अदद बांका व एक अदद ठीहा बरामद। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा गोतस्करों के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत कुछ गोवंशों के बंधे होने तथा गोतस्करों द्वारा उनके वध करने की सम्भावना की सूचना पर दिनांक 23.09.2023 की रात्रि को स्वाट/सर्विलांस, थाना जहांगीराबाद व घुंघटेर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गयी। दबिश के दौरान थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बहादुरपुर कम्पोजिट विद्यालय के पास बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. शाहिद अली पुत्र उम्मेद अली निवासी आलापुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 2. महबूब आलम उर्फ कल्लू पुत्र जमाल वारिस निवासी जमाल कमाल तकिया थाना देवा जनपद बाराबंकी 3. आलोक कुमार उर्फ सोनू पुत्र रामचन्द्र निवासी पलिया मसूदपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी 4. मिथुन कुमार उर्फ मामा पुत्र हेमराज निवासी नटखेड़ा पारा थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ हालपता अछई का पुरवा थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया तथा घायल *अभियुक्तगण 1. नूर आलम उर्फ नूरे पुत्र जाहिद अली निवासी रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी 2. हफीज उल्ला उर्फ सलमान पुत्र वसी उल्ला निवासी जमाल कमाल तकिया थाना देवा जनपद बाराबंकी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।* गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद तमंचा मय 04 जिन्दा/खोखा कारतूस, दो अदद छूरी, दो अदद बांका, एक अदद लकड़ी का ठीहा बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 247/2023 धारा 307 भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्तगण एक गिरोह है जो गोकशी के अपराध में सलिंप्त है जिनके द्वारा गोकशी की घटना कारित कर मांस को मोटर साइकिल के माध्यम से लखनऊ आदि जनपदों में सप्लाई किया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 04/05.08.2023 को थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निगरी के पास एक बाग में व कुछ महीने पूर्व थाना कोतवाली क्षेत्र में कुरौली कट के पास तथा थाना घुंघटेर क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास बाग में गोवंशीय पशुओं का वध कर मांस बेच लिए थे जिसके सम्बन्ध में क्रमशः थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 191/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 307/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं थाना घुंघटेर पर मु0अ0सं0 204/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत है ।