गोरखपुर में राजघाट पुल के पास से यू-ट्यूबर युवती को जबरन अमरूतानी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपियों पर शनिवार की शाम पुलिस ने 48 घंटे के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया। साथ ही, केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की पैरवी भी की है। पुलिस साक्ष्यों के साथ अभियोजन अधिकारी की मदद से कोर्ट में पैरवी करेगी, ताकि आरोपियों को जल्द सजा सुनाई जा सके। उधर, आरोपियों पर गैंगस्टर का केस दर्ज करने की तैयारी तेज कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, तीन अगस्त की सुबह गीडा पुलिस ने यू-ट्यूबर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह दो अगस्त की रात में गोरखपुर स्टेशन से ऑटो से घर जा रही थी। राजघाट पुल के पास कुछ युवकों ने ऑटो रोक गया और जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अमरूतानी में ले गए, जहां पर छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
चूंकि मामला सामूहिक दुष्कर्म से जुड़ा था, इसलिए पुलिस आननफानन सक्रिय हो गई थी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़िता से घटना की जानकारी ली। पीड़िता की तहरीर के आधार पर गीडा पुलिस ने प्रदुमन निषाद, गोली उर्फ आकाश, छोटई उर्फ परमात्मा, तारकेश्वर, दिनेश व एक अज्ञात का सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी बनाया। पुलिस ने एक आरोपी प्रदुमन को मुठभेड़ व चार आरोपियों को घटना के अगली सुबह गिरफ्तार कर लिया था। युवती के बयान में एक और आरोपी विपिन निषाद का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने शनिवार को जेल भेजने के साथ ही चार्जशीट दाखिल कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर चार्जशीट दाखिल किया है।
पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही चार्जशीट दाखिल कर दिया है। केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराया जाएगा। पुलिस कोर्ट में सरकारी अधिवक्ता की मदद से पैरवी कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की पैरवी करेगी। गैंगस्टर की कार्रवाई भी आरोपियों पर जल्द की जाएगी। -डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी