देवबंद में आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) द्वारा नगर में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। चर्चा है कि पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी है। वहीं, स्थानीय पुलिस को एटीएस की कार्रवाई की जानकारी नहीं है।
टीम ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 स्थित एक दीनी इदारे के समीप से साइकिल पर जा रहे संदिग्ध युवक को रोका और पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ ले गई। नगर में चर्चा है कि एटीएस जिस संदिग्ध को अपने साथ ले गई वह बांग्लादेशी नागरिक है। इसी शक में उसे उठाया गया है।
एटीएस की कार्रवाई की पुलिस अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि उन्हें एटीएस की कार्रवाई जानकारी नहीं है। इस संबंध में एटीएस के अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं।
जिले कई बार पकड़े जा चुके हैं संदिग्ध, आतंकी संगठनों से भी मिले कनेक्शन
पहले भी एटीएस देवबंद में कई बार कार्रवाई कर संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है। कुछ मामलों में संदिग्धों के आतंकी संगठनों से संबंध होने की बातें भी सामने आ चुकी है।
वहीं, जिले भर में एटीएस कई बार कार्रवाई कर संदिग्धों को पकड़ चुकी है। कुछ आरोपियों के अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से कनेक्शन भी मिले हैं।
इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि जिले में संदिग्धों को संरक्षण मिलता है। एटीएस की कार्रवाई में बार-बार खुलासे हुए हैं, लेकिन कौन लोग इनको संरक्षण देेते हैं, उनकी गर्दन तक एटीएस और पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाते हैं। इसी वजह से संदिग्ध यहां रहकर देश विरोधी गतिविधियों में आसानी से लिप्त रहते हैं।