मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र शर्मा , राज्यमन्त्री, खाद्य एवं रसद, तथा नागरिक आपूर्ति, उ०प्र० शासन द्वारा राम आसरे वर्मा उपजिलाधिकारी, रामसनेहीघाट, हर्षित चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट राहुल सिंह, तहसीलदार, राजस्व टीम रामसनेहीघाट व खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी तथा अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं तथा पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति में तहसील सभागार, रामसनेहीघाट, बाराबंकी में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में से मुख्यमन्त्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अन्तर्गत मृत कृषकों के 23 लाभार्थियों / मृत कृषकों के जायज में 01 करोड़ 10 लाख रुपये का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया तथा प्रधानमन्त्री आवास योजना अन्तर्गत तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फतेहगंज, कमियार व नियामतपुर में निवासित भूमिहीन पात्र 32 लाभार्थियों को आवास हेतु भूमि का पट्टा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। राज्यमन्त्री द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया, सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।