इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान को मुरादाबाद की अदालत द्वारा सुनाई गई 2 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सत्र न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए अब्दुल्ला आजम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। जस्टिस राजीव गुप्ता ने अब्दुल्ला आजम की याचिका पर सुनवाई की.
याचिका में सत्र न्यायालय मुरादाबाद के 28 फरवरी 2023 के आदेश को चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ता ने कहा कि 2 जनवरी 2008 की जिस घटना में उसे सजा सुनाई गई है, उस वक्त वह नाबालिग था। इसके बावजूद ट्रायल कोर्ट ने उसे बालिग मानते हुए मुकदमा चलाया। इसलिए निचली अदालत द्वारा की गई पूरी कार्रवाई दूषित है, जिसे रद्द किया जाना चाहिए और उसे दी गई सजा पर रोक लगानी चाहिए। राज्य सरकार के अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अब्दुल्ला आजम ने पूरे मुकदमे के दौरान कभी भी खुद को नाबालिग घोषित करने की मांग नहीं की. सजा सुनाते समय भी उसने अदालत के सामने यह नहीं रखा कि वह नाबालिग है। सरकारी वकील ने यह भी कहा कि अब्दुल्ला आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है और उसके खिलाफ 46 मामले लंबित हैं.
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के दौरान अब्दुल्ला आजम ने कभी भी खुद को नाबालिग घोषित करने की मांग नहीं की. इसलिए ट्रायल कोर्ट ने उसे बालिग मानते हुए ट्रायल पूरा किया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता की यह दलील तब तक स्वीकार नहीं की जा सकती जब तक कि उसे नाबालिग घोषित नहीं कर दिया जाता। सुनवाई के दौरान उसने कभी भी अपने नाबालिग होने का मुद्दा नहीं उठाया. कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के वकीलों की इस दलील को भी नहीं माना कि उनके खिलाफ चुनाव याचिका में उन्हें नाबालिग मानते हुए उनका चुनाव रद्द कर दिया गया था. इसलिए इस मामले में भी उसे नाबालिग ही माना जाए। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में साफ कर दिया है कि इलेक्शन पिटीशन और क्रिमिनल ट्रायल की कार्रवाई अलग-अलग है। चुनाव याचिका के तथ्यों का आपराधिक मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।