झांसी में पुलिस मुठभेड़ में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के मारे जाने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भाजपा सरकार फर्जी मुठभेड़ कर असल मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी को कोर्ट पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. आज की और हाल की मुठभेड़ों की भी गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। क्या सही है क्या गलत इसका निर्णय करने का अधिकार सत्ता के पास नहीं है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।
बता दें कि उमेश पाल की हत्या में आरोपी अतीक पुत्र असद अपने पिता व अन्य आरोपियों के साथ था और उसे उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने गुरुवार सुबह झांसी में एक अन्य आरोपी गुलाम के साथ मार गिराया था. अखिलेश यादव इससे पहले भी योगी सरकार और यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं. अखिलेश यादव का आरोप है कि यूपी में सत्ताधारी बीजेपी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कथित ‘फर्जी मुठभेड़ों’ का सहारा ले रही है.
मुठभेड़ की खबर तब सामने आई जब आज प्रयागराज कोर्ट में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी. अतीक अहमद को यूपी पुलिस बुधवार को साबरमती जेल से प्रयागराज लाई थी। अतीक के भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया है।