बाराबंकी– तहसील रामनगर में संपूर्ण समाधान दिवस जिला अधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ वही पुलिस अधीक्षक बाराबंकी भी संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मौजूद रहे जिला अधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दोनों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना व मातहतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश भी दिए संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कई विभागों से संबंधित प्रार्थना पत्र जिसमें पूर्ति विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर कई प्रार्थना पत्र आए वही सरकारी आवास दिलाए जाने को लेकर भी प्रार्थना पत्र आए ग्राम बिछलखा निवासी अर्चना देवी ने आवास हेतु प्रार्थना पत्र देकर आवास दिलाने की गुहार लगाई है वही पिपरी महार निवासी सुरेंद्र ने दिव्यांग पेंशन दिलाने के लिए आला अधिकारियों से गुहार लगाई देवसानी निवासी सत्येंद्र सिंह ने सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया है तथा यह बताया है है की राजस्व कर्मचारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।वही थाना मोहम्मदपुर खाला की एक महिला द्वारा अवैध कब्जे के बाबत प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर राजस्व व पुलिस टीम रवाना की । जुरौंडा निवासी एक महिला ने आवास दिलाए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जिसका घर बरसात में गिर गया था और सरकारी आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल सका है। समाधान दिवस के दिन शुरू से ही फरियादियों की भीड़ लगी रही ।तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी जिलाधिकारी से मिलकर राजस्व संबंधी समस्याओं से अवगत कराया जिसके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने कहा है।इस समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी बाराबंकी तान्या तहसीलदार प्राची त्रिपाठी नायब तहसीलदार सुधाकर पांडे नायब तहसीलदार अभिषेक यादव कोतवाल रामनगर बृजेश कुमार वर्मा सहित कई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।