हाथरस जिले के तीन केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया। पहले दिन 7894 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। वहीं, तीनों केंद्रों पर 564 परीक्षक गैरहाजिर रहे। 

यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पीसी बागला इंटर कालेज, अक्रूर इंटर कालेज और सरस्वती इंटर कॉलेज में हो रहा है। सरस्वती इंटर कॉलेज में 528 परीक्षकों में से 266 परीक्षक उपस्थित रहे। 262 अनुपस्थित रहे। अक्रूर इंटर कॉलेज में 381 में से 252 उपस्थित व 129 परीक्षक अनुपस्थित रहे। पीबीएस इंटर कॉलेज में 462 परीक्षकों में से 173 अनुपस्थित रहे। 

अक्रूर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की की 73125 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। सरस्वती इंटर कालेज में इंटरमीडीएट की 122723 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। पीबीएस इंटर कालेज में 95139 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। पहले दिन सरस्वती इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की 1560 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। अक्रूर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 3272 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। पीबीएस इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 3062 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। 

सामाजिक विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से किया इन्कार 
 अक्रूर इंटर कॉलेज में कुछ परीक्षकों ने सामाजिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने से इन्कार कर दिया। परीक्षकों का कहना था कि पूर्व में सामाजिक विज्ञान प्रथम व द्वितीय भाग का मूल्यांकन अलग-अलग परीक्षक करते थे। इस बार एक ही परीक्षक को दोनों भागों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए कहा जा रहा है। काफी देर तक परीक्षकों ने सामाजिक विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *