झांसी-ग्वालियर हाइवे में शनिवार भोर को चिरुला के पास हादसे में कार सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार चला रहा उनका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे चिरूला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों कार से दिल्ली से लौट रहे थे। भोर में चालक को झपकी आ जाने से कार आगे खड़ी ट्रक के पीछे जा भिड़ी।

परिजनों के मुताबिक सीपरी बाजार के पॉल कॉलोनी निवासी पंकज अहिरवार (42) अपने साले अरविंद अहिरवार (30) पुत्र भगवानदास अहिरवार के साथ डेकोरेशन का काम करता था। शुक्रवार को वह मार्केटिंग के काम से दिल्ली जा रहे थे। उसी समय अरविंद का मौसेरा भाई संजय अहिरवार (32) पुत्र राम सिंह अहिरवार ग्राम जमरेही थाना कथोरा जिला जलौन दिल्ली घूमने के लिए उनके साथ जाने को तैयार हो गया। तीनों कार से दिल्ली पहुंचे। यहां काम निपटाकर शुक्रवार रात तीनों वापस झांसी लौट रहे थे। पंकज कार चला रहा था। अरविंद अगली सीट पर बैठा था जबकि पंकज पिछली सीट पर था। 
शनिवार भोर करीब छह बजे जैसे ही उनकी कार नेशनल हाइवे-44 से होते हुए अम्बाबाय के आगे चिरुला पहुंची तभी पंकज को झपकी आ गई।  

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है उस समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। सड़क पर एक ट्रक बैक हो रहा था। कार तेजी से लहराकर उससे जा भिड़ी। रफ्तार तेज होने से कार के बाएं हिस्से के परखच्चे उड़ गए। अगली सीट पर बैठे अरविंद और उसके पीछे बैठे संजय को गंभीर चोट आ गई। पंकज के भी सिर एवं आंख में काफी चोट आ गई। 

पुलिस तीनों को निकालकर दतिया जिला अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने अरविंद एवं संजय को मृत घोषित कर दिया। पंकज की हालत भी नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उधर, दतिया पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *