उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के मोहल्ला यादवनगर में एक रिटायर फौजी के पुत्र से झांसा देकर विवाहित महिला की शादी करा दी गई। विवाहिता घर से 12 लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामान लेकर मायके गई और फिर वापस नहीं आई। रिटायर फौजी ने मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर विवाहिता सहित पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आठ फरवरी को हुई थी शादी
यादव नगर निवासी रिटायर फौजी अजवीर के पुत्र विपिन की शादी आठ फरवरी को मंजीता निवासी खड़ीत जसराना जनपद फिरोजाबाद से हुई। विवाह की रस्में पूरी हुई। 25 फरवरी को विवाहिता मंजीता के भाई सुनील और सौरभ उसे बुलाने पहुंचे। उसकी रस्मों रिवाज से विदाई की गई। कुछ दिनों के बाद जब विपिन अपनी पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल पहुंचा तो उसके परिवार वालों ने जानकारी दी कि वह लापता हो गई है। उसकी तलाश की जा रही है।
इस तरह हुई जानकारी
इसकी जानकारी विपिन ने अपने पिता रिटायर फौजी अजवीर को दी। पिता का कहना है कि जब उन्होंने छानबीन की तो पता लगा कि मंजीता पहले से ही शादीशुदा है। उसकी शादी गांव नौगवां गंगीरी अलीगढ़ से पूर्व में ही हो चुकी है। उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। उनका आरोप है कि 12 लाख रुपये के आभूषण, कपड़े आदि को हड़प लिया गया है।
पुलिस से की गई शिकायत
उन्होंने मामले की तहरीर विवाहिता मंजीता, भाई सुनील के अतिरिक्त प्रवीन, वीरभान प्रवेंद्र के खिलाफ पुलिस को दी। कार्रवाई न होने पर शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।