जनपद बाराबंकी
थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा 12 घण्टे के अन्दर वाहन छोटा हाथी/हाफ डाला चोरी का सफल अनावरण, 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया गया छोटा हाथी बरामद-
दिनांक 13.03.2023 को वादी चन्द्रभान सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी द्वारा थाना सतरिख पर सूचना दी गई कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी गाड़ी छोटा हाथी UP 41 T 5137 टिन/भैस लादने के बहाने दयानत नगर से चोरी कर ली। इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 107/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना के तत्काल अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर आज दिनांक 14.03.2023 को अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को नानमऊ नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया वाहन छोटा हाथी UP 41 T 5137 व सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.03.2023 को नियोजित तरीके से उसने छोटा हाथी वाहन गाड़ी संख्या UP 41 T 5137 के मालिक चन्द्रभान से किराये की बात मोबाइल पर की थी । उसी के तहत दिनांक 13.03.2023 को अपने भाई प्रभुदयाल के साथ सतरिख कस्बा आया जब उसका भाई प्रभुदयाल एक नाई की दुकान पर अपनी दाढ़ी बनवाने लगा तब उसने अपने भाई से मोटर साइकिल मांगकर वाहन स्वामी से किराये की बात की जब वाहन स्वामी किराये कि लिए मान गया तो उसने कहा कि अभी मै मोटर साइकिल रखकर तुम्हारे साथ आता हूं और मोटर साइकिल अपने भाई प्रभुदयाल को वापस कर पुनः वाहन स्वामी के पास चला गया। वाहन स्वामी व चालक के साथ व पहले टिन लादने के लिए बाराबंकी शहर आया परन्तु कुछ देर रुकने के बाद उसने बताया कि टिन आज नही लदेगी चलो भैस लादने बासुखेड़ा चलते है वहां किराया मिल जायेगा परन्तु बासुखेड़ा आने के बाद भी भैस जब नही लदी और किराया नही मिला तो वाहन स्वामी ने उसे किराये के लिए जाने से मना कर दिया और अभियुक्त सचिन को दयानत नगर के पास उतार दिया और गाड़ी चालक व वाहन स्वामी पान मसाला लेने के लिए उतर गये। अभियुक्त सचिन मौका देखकर दयानत नगर के पास गाड़ी को चुरा कर भाग गया। उसने बताया कि इस गाड़ी को मै बेचने जा रहा था। अभियुक्त सचिन के पिता अशोक रावत बीडीसी और भाई प्रभुदयाल की सफदरगंज में मेडिकल स्टोर की दुकान है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
सचिन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
बरामदगी-
1-चोरी किया गया वाहन छोटा हाथी UP 41 T 5137
2-सैमसंग मोबाइल फोन
पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
- उ0नि0 विपिन कुमार, उ0नि0 चन्द्रहास मिश्रा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
- हे0का0 संतोष कुमार शुक्ला, हे0का0 विवेक प्रताप सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
- हे0का0 दीनबन्धु, का0 सूरज जायसवाल, का0 यादवेन्द्र छौंकर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।