उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में शनिवार को 2 लाख 12 हजार 708 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं सुल्तानपुर में 2, जौनपुर व उन्नाव में एक एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। ये तीनों दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। सचल दस्ते द्वारा पकड़े जाने के बाद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रथम पाली में हुई रंजनकला व चित्रकला में कुल 28 लाख 88 हजार 552 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 2 लाख 11 हजार 76 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं शामिल हुए। इसके अलावा द्वितीय पाली में इंटर मीडिएट की मनोविज्ञान व शिक्षाशास्त्र में कुल 30 हजार 978 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें से 1 हजार 632 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि शनिवार परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *