बरेली में दिवाली पर दर्दनाक हादसा हो गया। भोजीपुरा के गांव मिलक अलीनगर में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे तीन बालकों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। तीनों बच्चे खेत में परिजन को खाना देने गए थे और वहां से लौटने के दौरान गांव के पास ही बने अमृत सरोवर में नहाने लगे थे। पुलिस ने उनके शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।
बताया जा रहा है कि आशीष (8) पुत्र सुभाष, सुमित (7) पुत्र राजेश और लव (7) पुत्र अमर सिंह गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो में एकसाथ पढ़ते थे। तीनों के घर आसपास हैं। दीपावली के त्योहार के बाद तीनों बच्चों के परिजन गांव के बाहर धान के खेतों में मजदूरी करने गए थे। दोपहर में तीनों बच्चे परिजनों को खाना देने गए थे। वहां से लौटते समय अमृत सरोवर पहुंचे तो नहाने की योजना बनाई। तालाब की गहराई अधिक है। तीनों उसमें डूबने लगे। आसपास जानवर चरा रहे बच्चों ने उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाते हुए गांव जाकर सूचना दी।
गांव से तमाम लोग मौके पर पहुंचे और तालाब से बच्चों को निकाला। उन्हें भोजीपुरा के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम नवाबगंज राजीव कुमार शुक्ला, सीओ चमन सिंह चावड़ा और भोजीपुरा इंस्पेक्टर आरके सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।