यूपी के तिकोनिया में बनेगा स्मारक, लखीमपुर खीरी में मंत्री पुत्र की कार से कुचल कर मारे गए 4 किसानों और एक पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि देने के लिए तिकुनिया में आयोजित अंतिम अरदास कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक बाप-बेटों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेज दिया जाता तब तक यह पूछताछ महज दिखावा है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं होती और उन्हें पद से निष्कासित नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा जिसकी अगली रूपरेखा लखनऊ में आयोजित 26 अक्टूबर को होने वाले महापंचायत में सामने रखी जाएगी. राकेश टिकैत ने कहा कि आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी एक रेड कॉरपेट गिरफ्तारी है और गुलदस्ते के साथ उनसे पूछताछ की जा रही है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वहीँ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि तिकोनिया में ही मृत किसानों की याद में स्मारक बनाया जाएगा. उधर फैसला हुआ है कि मृतक किसानों के अस्थि कलश को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भेजा जाएगा.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें