टी०एल०एम० कार्यशाला के द्वितीय बैच का हुआ समापन।
बाराबंकी– जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गनेशपुर-बाराबंकी में उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य हिफजुर्रहमान के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय टी०एल०एम० कार्यशाला के द्वितीय बैच का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा प्रतिभागियों को टी०एल०एम० की उपयोगिता से परिचय कराते हुये यह बताया गया कि टी०एल०एम० का उपयोग पठन-पाठन को रूचिकर व बच्चों की समझ को बढाता है साथ ही अनुपयोगी वस्तुओं से सुन्दर व आकर्षक टी०एल०एम० बनाने पर बल दिया गया। इस कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ प्रवक्ता (पी०ई०एस० ) नवीन कुमार व वरिष्ठ प्रवक्ता (पी०ई०एस० ) आकांक्षा रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राहुल सिंह सूर्यवंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अन्य प्रवक्तागण भी मौजूद रहे। सन्दर्भदाता के रूप में राहुल कुमार शुक्ल व मंजुला सिंह के द्वारा कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *