रामनगर बाराबंकी देवी प्रतिमाओ के आयोजक और उनकी कमेटी पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वो का पालन करे।क्षेत्र मे किसी भी समय कही पर भी कोई अराजक गति विधि दिखाई पडे तो सक्षम अधिकारियो ततकाल सूचित करे।यह बात कोतवाल नारद मुनि सिह ने महादेवा पुलिस चौकी परिसर मे इंचार्ज अरुण कुमार मिश्र के संयोजन मे आयोजित शान्ति कमेटी की बैठक मे व्यक्त की।उन्होने कहा कि सभी लोग धार्मिक त्यौहार को हसी खुशी से मनाये।ऐसा कोई काम न करे जिससे हसी खुशी गायब हो जाय।एस आई श्री मिश्र ने सभी लोग अपने अपने दायित्वो के प्रति सतर्क रहे शराब का सेवन करने वालो को आयोजन स्थल से दूर रखे।जिम्मेदार सभी लोग यह जान ले कि उनका पहला कर्तव्य है कि वह शुरु से अन्त तक पूरी तरह से मुश्तैद रहे जिससे कोई ऐसी बात न हो कि आप स्वंय पचडे मे फस जाय।इस मौके पर लोधेश्वर महादेवा के ग्राम प्रधान राजन तिवारी भगौती यादव प्रधान गर्री दीपू अवस्थी प्रधान प्रति निधि गनेश पुर श्री सैनी प्रधान पिपरी धर्मेन्द्र यादव प्रधान करसा कला सहित बडी संख्या मे देवी प्रतिमाओ को स्थापित करने वाले आयोजक और कर्मचारी मौजूद रहे।