बिहार के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को झारखंड बीजेपी ने एक अनोखा तोहफा दिया है। झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की तेजस्वी वाली बात पर चुटकी ली। साथ ही प्रतुल ने तेजस्वी को एक पेन कुरियर कर उनसे अपना वादा पूरा करने की अपील की है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
प्रतुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी जी, आप पलटू चाचा के साथ मैंडेट हाइजैक कर पिछले दरवाजे से सत्ता में आए हैं। फिर भी बड़ा दिल दिखाते हुए आपको डिप्टी सीएम बनने पर बधाई देता हूं। आपको विधानसभा चुनाव में बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के किए गए वादे की आपको याद दिलाता हूं।’
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
प्रतुल आगे कहते हैं, ‘आपने पहले दस्तख़त से 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। अब तो आपके पास कोई बहाना भी नहीं बचता। आप बाद में ये न कह दें कि पेन लाना भूल गए। इसलिए हमने आपके लिए एक पेन खरीदी है। आज गुरुवार को ही रांची से पटना आपको कुरियर कर रहा हूं। आप पर पलटू चाचा का असर न पड़ जाएं। इसीलिए ये पेन तुरंत भेज रहा हूं।’
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
तेजस्वी से अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर आप अपना वादा पूरा करते हैं तो शायद झारखंड में सीएम पद पर बैठे आपके बड़े भाई के वादे से पलटने की आदत सुधरेगी।