समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर की सदर सीट से विधायक आजम खान ने आज विधायक पद की शपथ ली है. आजम खान के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली है. दोनों विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

आजम खान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे. चर्चा है कि आजम खान आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान वह अपनी बात रखेंगे. गौरतलब है कि आजम खान 28 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं और उन पर करीब 88 मामले दर्ज हैं. जबकि एक मामले में कल उन्हें रामपुर कोर्ट में पेश होना है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

तमाम सियासी अटकलों को दरकिनार करते हुए सपा नेता और विधायक आजम खान ने विधानसभा की सदस्यता का शपथ ली. आजम खान देर रात लखनऊ के लिए रामपुर से रवाना हुए थे. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि वह लखनऊ नहीं आएंगे. लेकिन उन्होंने आज लखनऊ पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विधायक पद की शपथ ली. इस दौरान आजम खान के बेटे और स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम खान ने भी शपथ ली.

असल में जेल में रहने के कारण आजम खान विधायक पद की शपथ नहीं ले सके थे और कोर्ट ने भी उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

एक दिन पहले ही मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा कहा कि जेल में जो भी लोग उनसे मिलने आए उनका वह शुक्रिया अदा करते हैं और जो नहीं आए उनका भी वह धन्यवाद करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव क्यों नहीं आए इस पर वह कुछ नहीं कह सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *