जनपद बाराबंकी–
साइबर फ्राड कर बैंक खातों से निकाले गये 211544/-रुपयों को साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराया गया-
जनपद बाराबंकी में विभिन्न लोगों से साइबर फ्राड/ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक खाते से रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुए, जिस पर साइबर सेल बाराबंकी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में प्राप्त शिकायती पत्रों पर साइबर सेल,बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ताओं के बैक स्टेटमेंट का विश्लेषण किया गया जिसमें स्टेटमेंट के अनुसार उक्त धोखाधड़ी कर विभिन्न पेमेंट गेटवे के माध्यम से भिन्न-भिन्न डिजिटल वालेटों /बैक खातों में रुपये भेजे गये थे । डिजिटल वालेट कम्पनियों से धोखाधड़ी में शामिल सभी वालेटों/बैक खातों को ब्लाक कराया गया तथा कुल 06 शिकायतकर्ताओं के रुपयों को उनके एकाउण्ट में वापस कराया गया।
शिकायतकर्ताओं से विभिन्न तरीकों से साइबर फ्राड/ऑनलाइन धोखाधड़ी किये जाने के सम्बन्ध में ज्ञात हुआ कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर अपने आपको फोन-पे का कस्टमर केयर कर्मी बताकर, फोन-पे रिवार्ड रिसीव करने के सम्बन्ध में बताकर, खाता के आनलाइन केवाईसी करने, आर्मी पर्सन बताकर ऑनलाइन कोचिंग पढाने के नाम पर फीस लेने व एनीडेस्क एप इन्सटाल कराकर बैंक खातों से रुपये खाते/वालेटों में स्थानान्तरित किये गये।
आवेदकों/पीडितों के बरामद रुपयों का विवरण –
- अखिलेश प्रताप सिंह-5,154/-रुपये
- अनुराग सिंह-35000/-रुपये
- अदिति श्रीवास्तव-3376/-रुपये
- नीलम शर्मा-138000/-रुपये
- हिमांशु जायसवाल-10234/-रुपये
- धीरेन्द्र कुमार-19780/-रुपये
पुलिस टीम-
- उ0नि0 रमाकान्त भारतीय प्रभारी साइबर सेल बाराबंकी ।
- हे0का0 अनुराग उपाध्याय साइबर सेल जनपद बाराबंकी ।
- का0 कुलदीप यादव साइबर सेल जनपद बाराबंकी ।
- का0 राजन यादव साइबर सेल जनपद बाराबंकी।