एक टॉफी ने ले ली कुशीनगर में चार बच्चों की जान

एक टॉफी: भला किसी ने सोचा होगा कि बच्चों की सबसे मनपसंद चीज़ टॉफी भी जानलेवा हो सकती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई जिसमें टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि टॉफी में जहरीला पदार्थ मिला था.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि कुशीनगर के कसया थाना इलाके के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर गांव के सिंसई लठउर टोला में आज टॉफी खाने से चार मासूम बच्चे अचेत हो गये थे. अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गयी.

टॉफी के अलावा पैसे मिलने से कुछ तंत्रमंत्र की बात भी हो सकती है. सारे पहलुओं पर जांच हो रही है. फोरंसिक टीम भी जांच कर रही है. जो होगा अवगत कराया जाएगा.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में रसगुल नाम के शख्स के तीन बच्चे मंजना, स्वीटी समर और रसगुल की बहन खुशबू का बेटा आयुष शामिल हैं, जो टॉफी खाने से बेहोश हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस व तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने बच्चों को सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सक ने मासूम बच्चों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां ले जाते समय रास्ते में चारों की मौत हो गई. परिजन तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

टॉफी के रैपर पर गोल्ड आलमंड चाकलेट डिलाइट लिखा हुआ है. सीओ कसया पीयूष कांत राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *