लखनऊ: एग्जिट पोल ने चुनाव के परिणाम की रूप रेखा कुछ हद तक रख दी इसके बाद आज समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. ये शिकायत ईवीएम सुरक्षा को लेकर है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की और पत्र लिखा, समाजवादी पार्टी ने आयोग को शिकायती पत्र भेजा और मतगणना स्थल पर जैमर लगाए जाने की बात चुनाव आयोग से कही. सपा का कहना है कि समस्त जनपदों में मोबाइल जैमर लगाए जिससे मोबाइल का दुरुपयोग,हैकिंग रोकी जा सके. ये पत्र नरेश उत्तम ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी लगातार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर लगातार मैदान में है कई जगहों पर सपा के कार्यकर्त्ता स्ट्रांग रूम के बाहर दिन रात डटे हुए हैं. बताते चलें कि प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा मतदान संपन्न हुए हैं जिसके बाद सारी एवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में रखी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी लगातार प्रशासन द्वारा हो रही है लेकिन सपा के कार्यकर्ता भी लगातार स्ट्रांगरूम के बाहर हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें