यूपी चुनाव सातवां चरण: बनारस में प्रियंका गांधी ने डाला डेरा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी के कबीर चौरा मठ पहुंचीं. वह यहां अगले 3 दिन तक रहेंगी. प्रियंका गांधी ने कबीरदास की मूलगाड़ी में दर्शन भी किया. इस मौके पर महंत ने कबीरदास की यादें साझा कीं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

माना जाता है कि वाराणसी के कबीर चौरा मठ को तीन दिन के लिए अपना अस्थाई घर बनाकर प्रियंका गांधी ने बहुत बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है. उत्तर प्रदेश के दलित और अति पिछड़ा वर्ग संत कबीरदास के सामाजिक न्याय और समानता के संदेश से बहुत जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि प्रियंका ने कबीर के जरिए दलितों को साधने की कोशिश की है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दरअसल, सातवें चरण में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा, जहां पिछड़ी जातियों और दलितों की अच्छी खासी संख्या है. इसके साथ ही संत कबीरदास का सांस्कृतिक महत्व भी बहुत है. संत कबीर दास ने अपना पूरा जीवन कबीर चौरा मठ में बिताया था. प्रियंका गांधी ने अपने घोषणापत्र में दलित और अति पिछड़ा वर्ग के लिए कई घोषणाएं भी की हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को पिंडरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पिंडरा विधानसभा के फूलपुर स्थित मिडिल स्कूल में दोनों की जनसभा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *