बहुजन समाज पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। बसपा ने 54 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। दिलचस्प बात यह हैं बसपा सुप्रीमो ने हिन्दू ह्रदय सम्राट योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतरा है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
बीएसपी ने गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ख्वाजा शमसुद्दीन गोरखपुर शहर सीट पर सीएम योगी को चुनौती देंगे।
बहुजन समाज पार्टी ने 10 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले की विधानसभा सीटों से लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। इनमें 11 ब्राह्मण, सात मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे. उम्मीदवारों की इस लिस्ट में अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, महराजगंज के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें