उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में 955 करोड़ रुपए की लागत की 334 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें गोरखपुर विकास प्राधिकरण की लगभग 316.64 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 616 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 22 करोड़ रुपए की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1,261 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए। इसके अन्तर्गत गोरखपुर मण्डल के 414 पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को अनुकूलित टैबलेट, जनपद गोरखपुर के 316 पूर्ण श्रवणबाधित बच्चों को श्रवण यंत्र तथा 264 मानसिक मंदित छात्रों को एम0आर0 किट, 55 पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल किट तथा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को लैपटॉप का वितरण किया गया।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मुख्यमंत्री ने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन विशेष महत्वपूर्ण है। 19 दिसम्बर, 1927 को देश की आजादी में अपने आप को बलिदान करने वाले पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां तथा ठा0 रोशन सिंह जैसे क्रान्तिकारियों को फांसी की सजा हुई थी।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता। विकास की प्रक्रिया का ही यह परिणाम है कि गोरखपुर निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विगत 07 दिसम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री जी द्वारा गोरखपुर में एम्स व उर्वरक कारखाने का उद्घाटन किया गया था। यह उर्वरक कारखाना अब किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, रोजगार के सृजन के साथ-साथ आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को भी प्राप्त करेगा। गोरखपुर में अन्तर्राष्ट्रीय मानक के स्वास्थ्य की बेहतरीन सुविधा के केन्द्र के रूप में एम्स की स्थापना हुई है। इंसेफ्लाइटिस के मामले भी अब समाप्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा प्रोजेक्ट आता है, तो वह अपने साथ अनेक योजनाएं लेकर आता है। आज यहां उसका लाभ प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *