अखिलेश यादव ने कसा तंज CM योगी कैसे लगाते गन्दी गंगा में डुबकीAkhilesh yadav

अखिलेश यादव ने गंगा नदी के गंदा होने का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी ने गंगा नदी में डुबकी इसलिए नहीं लगाई क्योंकि वह जानते हैं कि गंगा नदी गंदी है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने गंगा की सफाई पर करोड़ों खर्च किए हैं, लेकिन सीएम योगी को पता है कि गंगा में गंदगी है, इसलिए उन्होंने उसमें डुबकी नहीं लगाई. अखिलेश ने आगे कहा, ‘सवाल यह है कि क्या मां गंगा कभी साफ होंगी? मिल रहे फंड खर्च हो रहे हैं, लेकिन नदी साफ नहीं हुई है.’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वाराणसी के ललिता घाट पर जाकर गंगा में डुबकी लगाई थी.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज मंगलवार को यूपी के जौनपुर में हैं. वहां वह समाजवादी विजय यात्रा निकाल रहे हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अखिलेश जौनपुर जिले के 6 स्थानों पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वाराणसी से सटे जिले जौनपुर में विधानसभा की 9 सीटें आती हैं, वहीं वाराणसी में विधानसभा की 8 सीटें हैं. 2017 के चुनाव में जौनपुर की 9 में से 5 सीटों (बदलापुर, जौनपुर सदर, जाफराबाद, केराकत और मढ़ियाहू) पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) जीती थी, जबकि सपा के खाते में सिर्फ 3 सीटें आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *