कोतवाल शहर और नवाबगंज तहसील के नायब तहसीलदार के खिलाफ एक अवमानना मामले में सिविल जज ने सजा मुकर्रर करते हुए आदेश किया पारित करीब 3 घंटे कटघरे में खड़े रहे दोनों अधिकारी अपर जिला जज ने अपील स्वीकार कर दी राहत और सिविल जज के आदेश पर 27 तारीख तक दिया स्टेट आदेश। बता दे की बाराबंकी जिले में बीते सोमवार का दिन काफी रोचक और न्याय व्यवस्था पर फक्र करने वाला रहा जहा शहर कोतवाल अमर सिंह व नवाबगंज तहसील के नायब तहसीलदार केशव प्रसाद को एक अवमानना मामले में कोर्ट नंबर 13 में एक मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश खान जिशान मसूद ने सजा सुनाते हुए जेल भेजने का आदेश पारित कर दिया जो को इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया ।कोतवाल और नायब तहसीलदार अवाक रह गए ।वकीलों में जोश और उत्साह देखते ही बनता था।सोशल मीडिया में यह प्रकरण काफी वायरल हो गया पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया ।वैसे प्रभारी जिला जज ने उसी दिन अपील स्वीकार कर दोनो को मोहलत दे दी जिससे जेल जाने से बच गए अब अपील की सुनवाई आगामी 27तारीख को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *