राजधानी लखनऊ में आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने शराब की दुकानों पर यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने एवं ओवररेटिंग को रोकने के उद्देश्य से दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब की किसी फुटकर दुकान पर डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था न हो तो तत्काल स्थानीय अधिकारियों को सूचित करने के साथ टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण मदिरा उचित एवं निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराए के लिए उनकी बिक्री अनिवार्य रूप से पॉश मशीन से स्कैन के बाद करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए गये हैं।

उपभोक्ता बीयर खरीदते समय यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि विक्रेता द्वारा बीयर की बोतल अथवा कैन को स्कैन करने के बाद ही बिक्री जा रही है। यदि बोतल अथवा कैन पर मुद्रित निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बीयर की बिक्री की जा रही है, तो तत्काल इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 14405 पर की जा सकती है। 

साथ ही व्हाट्सएप नंबर 9454466004 पर मैसेज भेजकर सूचित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीयर के अतिरिक्त अन्य मदिरा का विक्रय भी पॉश मशीनों के माध्यम से अनिवार्य किया गया है। उन्होंने इस बाबत सभी बीयर की दुकानों पर एडवाइजरी चस्पा करने के निर्देश भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *