आगरा में नशे की दवाओं का अवैध कारोबार नहीं रुक पा रहा है। फुव्वारा बाजार से दिल्ली के बाजार में बड़ी मात्रा में इन दवाओं की सप्लाई की जा रही हैं। बृहस्पतिवार को एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारिका, दिल्ली ने फुव्वारा बाजार में दबिश दी। कोतवाली पुलिस के सहयोग से दो करोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी फर्म से 3 डिब्बे नशे की दवाएं भी बरामद की गई हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

आगरा में नशे की दवाओं का अवैध कारोबार नहीं रुक पा रहा है। फुव्वारा बाजार से दिल्ली के बाजार में बड़ी मात्रा में इन दवाओं की सप्लाई की जा रही हैं। बृहस्पतिवार को एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारिका, दिल्ली ने फुव्वारा बाजार में दबिश दी। कोतवाली पुलिस के सहयोग से दो करोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी फर्म से 3 डिब्बे नशे की दवाएं भी बरामद की गई हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

कोतवाली पुलिस के साथ फुव्वारा बाजार स्थित मुबारक महल मार्केट में शिव कृपा फार्मा पर डमी ग्राहक बनकर पुलिस टीम पहुंची। फर्म बाराभाई गली, बेलनगंज निवासी अमित और सुमित अग्रवाल की है। पुलिस टीम को व्यापारियों ने नशे की दवा उपलब्ध करा दीं। इस पर पुलिस ने दोनों व्यापारियों को पकड़ लिया। उन्हें थाना कोतवाली ले आई। दिल्ली पुलिस की सेल आरोपी व्यापारियों से पूछताछ कर रही है। उनसे 3 डिब्बे दवाओं के बरामद किए गए। एक डिब्बे में दवा की 600 गोलियां हैं।

दिल्ली और आगरा पुलिस की छापेमारी की जानकारी पर बाजार में सनसनी मच गई। दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। व्यापारियों को आशंका थी कि कुछ और दुकानों पर छापेमारी की जा सकती है। इसलिए बड़ी संख्या में दुकानों को बंद करके भाग गए।

पुलिस की कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी पुलिस के पास पहुंचे। उनका कहना था कि कुछ नए कारोबारी लालच में अवैध तरीके से दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। उन पर किसी का अंकुश नहीं है। ऐसे में पुलिस कार्रवाई से सही व्यापारियों को परेशान होना पड़ता है। उधर, पुलिस का कहना है कि लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *