रेलवे को दूसरे दिन भी 40 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा। इनमें बरेली से पीलीभीत, टनकपुर व लालकुआं जाने वाली 16 ट्रेनें भी शामिल हैं। पीलीभीत-भोजीपुरा रेलखंड में बारिश और बाढ़ के कारण कटान हो गया है। रविवार और सोमवार की भारी बारिश के कारण बीसलपुर-निगोही, पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड अब भी जलमग्न हैं। शाहगढ़-मैलानी रेलखंड में रेल लाइन बह जाने के कारण ट्रेनों का संचालन बंद है।

भारी बारिश के बाद नदियों में उफान और तराई व पहाड़ी इलाकों के रेलखंडों में रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से सोमवार को भी काफी संख्या में ट्रेनों को निरस्त किया गया था। इससे 60 हजार से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए। रेलवे को भी करोड़ों का नुकसान हुआ। 

मंगलवार को 05311/12 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05339/40 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05330/29 पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत, 05061/62 मथुरा-टनकपुर-मथुरा, 05321/22 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी, 05327/28 बरेली सिटी-लालकुंआ-बरेली सिटी पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा 15076/75 टनकपुर-शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस और 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया।

15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस भी निरस्त
पहाड़ी इलाकों में रेल ट्रैक को नुकसान पहुंचने के कारण 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस बुधवार को भी निरस्त रहेगी। बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण जिन रेलखंडों में नुकसान पहुंचा है वहां रेलवे युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। जिस तरह के हालात बने हुए हैं उनको देखकर कहा जा सकता है कि फिलहाल दो-तीन दिन तक टनकपुर, पीलीभीत, लालकुआं, काशीपुर रेलखंडों में ट्रेनों का संचालन सामान्य होने की उम्मीद नहीं है।

काशीपुर-कासगंज पैसेंजर लालकुआं से चलाई गई
मंगलवार को 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर से चलाया गया। 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस ने इज्जतनगर में यात्रा समाप्त की। इसके अलावा 05335 काशीपुर-कासगंज पैसेंजर को काशीपुर के स्थान पर लालकुआं से चलाया गया। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेनों का संचालन सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *