बाराबंकी– स्थानीय प्रशासन की हीला हवाली के चलते बुढ़वल चौराहे पर लगने वाली आम की मंडी की वजह से घंटो फंसे रहते हैं बड़े तथा छोटे वाहन स्कूली वाहनों सहित एंबुलेंस तक को करनी पड़ती है काफी मस्कत। ज्ञात हो कि बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के बुढ़वल चौराहे पर सुबह 5 बजे से 10 बजे तक लगने वाली आम की मंडी मे आम लादने व उतारने वाले वाहनों के हाईवे के किनारे खड़े होने के चलते काफी जाम लगती है। तथा भीड़ इतनी जबर्दस्त होती है की पैदल निकलना दुश्वार हो जाता है। आम से मोटी रकम कमाने वाले आढ़ती यह तक नहीं सोचते कि अगर कोई घटना घटित होगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। स्थानीय प्रशासन सहित नगर पंचायत को इतने बड़े हो रहे अतिक्रमण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि वह किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है।