हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में हुई मौतों के बाद अलीगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया। शिनाख्त के लिए शहर के चार जगहों पर शव रखे गए हैं।
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के शव रखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस, मलखान सिंह जिला अस्पताल, पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय और जेएन मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है। देर शाम से यहां शव रखवाना शुरू कर दिया गया था। शव की शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। तीनों ही स्थानों पर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में घायलों के उपचार की व्यवस्था की गई है। एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है।
कमिश्नरी में बना कंट्रोल रूम
सिकंदराराऊ हादसे को लेकर कमिश्नरी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जनपद में भी अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से हादसे के बारे में जानकारी ली जा सकेगी।