शासन ने हर विभाग में 30 जून तक आवश्यक तबादले करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत विभाग अपने स्तर से तबादले की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। किंतु बेसिक शिक्षा विभाग में अभी तक तबादला नीति व निर्देश नहीं जारी किए गए हैं। इससे बेसिक विद्यालयों के शिक्षक निराश हैं। हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार इस बार सामान्य तबादले की उम्मीद नहीं है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने लंबे समय बाद पिछले साल शिक्षकों के सामान्य तबादले किए थे। इसमें 16,614 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले हुए थे। वहीं, जनवरी 2024 में 20 हजार शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले हुए और हाल ही में एक से दूसरे जिले में 2,796 शिक्षकों के तबादले हुए। वहीं, अब जून खत्म होने में सिर्फ चार दिन बचे हैं लेकिन विभाग ने अभी तक सामान्य तबादले को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी किया है। शिक्षकों का कहना है कि वह काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार विभाग परस्पर तबादले के बाद शिक्षकों के समायोजन (जहां ज्यादा और जहां कम शिक्षक हैं) की तैयारी कर रहा है। फिलहाल सामान्य तबादले की कोई उम्मीद नहीं है।
वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि शिक्षकों की व्यवस्था अन्य कर्मचारियों से थोड़ी अलग है। शिक्षकों को तबादले की सुविधा दी जाती है। यह एक सतत प्रक्रिया नहीं है। क्योंकि इसका सीधा असर पठन-पाठन पर पड़ता है। अभी सामान्य तबादले की कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है। जिन स्कूलों में ज्यादा और जिन स्कूलों में कम शिक्षक हैं, उनके समायोजन की प्रक्रिया चल रही है। इससे जुड़े निर्देश जल्द जारी होंगे।