आगरा में पति से झगड़ा होने पर राजामंडी स्टेशन पर महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। सामने आ रही केरला एक्सप्रेस को देख महिला बचने के लिए प्लेटफार्म पर चढ़ने के लिए दौड़ी। तेज रफ्तार होने पर ट्रेन उसे 200 मीटर तक घसीटकर ले गई। ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ ने महिला को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती कराया। यहां तीन घंटे बाद उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह ने बताया कि भारती उर्फ रानी (38) लोहामंडी स्थित सिर की मंडी बर्फखाना बस्ती में रहती हैं। सोमवार की सुबह पति किशोर (26) से झगड़ा हो गया। इस पर रानी पति से आत्महत्या करने की बात कहते हुए राजामंडी स्टेशन पर आई। इसके पीछे पति भी पहुंच गया। यहां बैंच पर बैठकर दोनों बातचीत भी करने लगे। इनमें फिर झगड़ा हुआ और एकाएक महिला सुबह 11.10 बजे पटरी पर कूद गई। सामने से केरला एक्सप्रेस देख उसने बचने की कोशिश भी की लेकिन ट्रेन ने उसे चपेट में ले लिया। ट्रेन के रुकने के बाद इसे एसएन कॉलेज इमरजेंसी में इलाज के दौरान करीब दो बजे उसकी मौत हो गई।
राजामंडी स्टेशन पर कर्व होने के कारण रानी ट्रेन को देख नहीं पाई। जैसे ही सामने ट्रेन (ट्रेन संख्या 12925 केरला एक्सप्रेस) दिखी तो वह बचने के लिए किनारे की ओर दौड़ी। प्लेटफार्म पर चढ़ने से पहले ही ट्रेन ने उसे खदेड़ते हुए ले गई। ये ट्रेन राजामंडी स्टेशन पर रुकती नहीं है, इसके चलते तेज गति थी।
जगदीशपुरा निवासी मृतका के पिता विनोद ने बताया कि पहले पति की मौत के बाद बेटी फास्ट फूड की ढकेल लगाने वाले किशोर के संपर्क में आई और फिर शादी कर ली। पहले पति से तीन बच्चे हैं, जिसमें बड़ा बेटा रिश्तेदारों के साथ रहता है। दो बच्चों को लेकर किशोर के साथ रहती थी। पति किशोर ने बताया कि पत्नी भारती उस पर शक करती थी। इसके लिए आए दिन झगड़ा होता था।